महावन थाना क्षेत्र में 4 दिन पूर्व 1 दिसम्बर की दोपहर विधवा महिला की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और खोखा कारतूस बरामद कर लिए हैं।
एसपी देहात श्रीश चंद ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 1 दिसम्बर को दोपहर 30 वर्षीय विधवा महिला शीला की किशन नाम के आरोपी ने नगला खेमा रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने के बाद मृतका की सहेली प्रेमलता और उसके पति चंद्रपाल को अरेस्ट कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी किशन फरार था। पुलिस ने हत्यारोपी किशन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।