हिण्डौनसिटी (करौली). नई मंडी थाना क्षेत्र की 10 वर्षीय मूक-बधिर बालिका की हत्या के मामले माता पिता व मामा की संलिप्तता मिली है। शनिवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसआइटी के प्रभारी त्वरित अनुसंधान सेल भरतपुर के एएसपी रामगोपाल बसवाल ने पूछताछ में अपराध प्रमाणित होने पर मृतका के पिता करण सिंह मीना ,मां कमलेशी मीना व मामा राजेश मीना को गिरफ्तार कर लिया। एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचाराधीन पेट्रोल से झुलसी मूक-बधिर बालिका की जहर (कीटनाशक) देकर हत्या के लिए 10 दिन तक षड्यंत्र रचने का खुलासा हुआ है।