थाना गाजीपुर क्षेत्र के बड़ागाँव मछरिहा में आज करीब 2 बजे शिवम 16 वर्ष पुत्र सुनील त्रिवेदी की विजली करंट से मौत हो गई। बड़े भाई सत्यम ने बताया कि हैंड पाइप की मोटर ठीक करने के लिये घर के पीछे नाले में मोटर डाल कर चेक कर रहे थे, तभी मोटर में करंट उत्तर आने से करंट लग गया। जिसके बाद उनको उपचार के लिये बहुआ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे मौत हो गई। सबसे छोटा भाई सुन्दरम 14वर्ष को सदमा हो जाने से किसी से बात नही कर रहा है। माँ मंजू देवी व बहन गुड़िया का रो रोकर बुरा हाल है।