वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से करेगी, वनडे सीरीज में मिली हार का बदला टीम टी20 सीरीज में लेना चाहेगी, टी20 सीरीज से पहले टीम के खिलाड़ी आउटिंग पर निकले, टीम इंडिया के क्रिकेटरों विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच से ठीक पहले कैनबरा में एक आउटिंग के लिए अपने होटल से बाहर कदम रखा।
Team India cricketers Virat Kohli, Hardik Pandya, KL Rahul and Mayank Agarwal stepped out of their hotel for an outing in Canberra just before the first T20 international against Australia on Friday. The players were seen at a cafe in the capital city with Mayank Agarwal's wife Aashita Sood also joining the group. Hardik Pandya posted a selfie from his outing with his teammates.
#INDvsAUS #T2OISeries #ViratKohli