Having cemented his place in India's Test squad after his maiden double ton against South Africa, cricketer Mayank Agarwal has recalled his talk with skipper Virat Kohli. What grabbed eyeballs Mayank's knock of 215 at Vizag was skipper Virat Kohli’s gesture towards him when reached the 150-mark milestone. Speaking about the same, the Karnataka-born cricketer said the Virat Kohli motivated him to push himself for a bigger goal.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले मयंक अग्रवाल ने कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है. मयंक ने कहा है कि आखिर कैसे विराट कोहली ने उन्हें दोहरा शतक जमाने के लिए मोटिवेट किया था. गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल ने विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान बताया. मयंक अग्रवाल ने बहुत कम समय में ही टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली. मयंक अग्रवाल ने 2018 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
#TeamIndia #MayankAgarwal #INDvsNZ