अशरफ़ अंसारी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र मो लारैब अख्तर पुत्र मास्टर रफ़ीक़ अहमद, सय्यदवाड़ा खीरी निवासी को UGC-JRF पास करने पर सम्मानित किया और बधाइयां पेश करी। UGC द्वारा कराई गई परीक्षा में पांच लाख से अधिक छात्र शामिल हुए जिसमे लगभग 6 हज़ार छात्रों ने JRF की परीक्षा पास की। लारैब ने बताया कि अपने कसबे के लोगों द्वारा सम्मान पाकर बेहद खुशी हुई। कार्यक्रम में मौजूद मुराद रज़ा, सकलैन,मो तौकीर रज़ा शामिल हुए और बधाइयां पेश कर खुशी का इज़हार किया।