The political turmoil that started in Maharashtra is not taking name after the announcement of making a film city in Uttar Pradesh and CM Yogi's meeting with Bollywood celebrities. Shiv Sena leaders including CM of Maharashtra continue to attack CM Yogi. Now Shiv Sena has targeted Yogi government through its mouthpiece Saamana. Shiv Sena has compared Uttar Pradesh to the story of the web series Mirzapur 2. Also, it is also said that it is not possible for anyone's father to move Film City from Mumbai.
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा और बॉलीवुड की हस्तियों से सीएम योगी की मुलाकात के बाद से महाराष्ट्र में शुरू हुआ सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम योगी पर महाराष्ट्र के सीएम सहित शिवसेना नेताओं के हमले जारी है. अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना ने उत्तर प्रदेश की तुलना वेब सीरीज मिर्जापुर 2 की कहानी से की है. साथ भी ये भी कहा है कि मुंबई से फिल्म सिटी को ले जाने किसी के बाप के लिए भी संभव नहीं है।
#UPFilmCity #CMYogiAdityanath #ShivSena