Yogi Adityanath Oath Ceremony LIVE Updates: Yogi Adityanath grand oath today for 2nd inning in Uttar Pradesh, where Prime Minister Narendra Modi will be in attendance. All chief ministers of the BJP-ruled states - apart from other big leaders in the ruling party - have been invited.
योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इसके साथ ही वो उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभालेंगे। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज मौजूद हैं।
#YogiAdityanathoath #YogiOathceremony #PMNarendramodi