किसानों को पुलिस ने दिल्ली जाने से रोका, हंगामा

Bulletin 2020-12-03

Views 2

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का असर तराई में भी दिखने लगा है। तमाम किसान दिल्ली कूच कर चुके हैं। भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण गौतम तथा जिला प्रभारी राम सनेही गुप्ता की अगुवाई में किसान चुपके से दिल्ली जाने की फिराक में थे। ये लोग नेशनल हाईवे पर खड़े वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस बात की भनक लगते ही प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज चंद्रकांत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखनी शुरू कर दी। जिसके कारण चपरतला में पुलिस टीम ने किसान यूनियन के नेता तथा किसानों को दिल्ली जाते वक्त रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस टीम ने किसानों को घेर लिया और थाने चलने को कहा। इस पर किसान नेता भड़क गए। जिलाध्यक्ष रामकृष्ण गौतम ने पूछा कि किस कानून के तहत उनको रोका जा रहा है। हम दिल्ली जाकर रहेंगे। पर पुलिस ने उनको ठेलकर थाने पहुंचा दिया। किसानों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पहले कहा कि थाने चलो, कुछ बात करनी है। व इसके बाद पुलिस टीम ने सभी किसान नेताओं को गाड़ी में बैठा कर थाने ले आई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS