IND vs AUS: Manish Pandey को Playing XI में नहीं शामिल करने पर भड़के Dodda Ganesh| Oneindia Sports

Views 1

Having lost the three-match ODI series against Australia, the Indian think tank was expected to make plenty of changes in the inconsequential third ODI. Manish Pandey was expected to be included in the playing XI along with some of the other players. However, the management had other plans and they named Shubman Gill, T Natarajan and Shardul Thakur in the playing XI.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया, वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए। एक साथ इतने सारे बदलाव करने के बाद भी मनीष पांडे को मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जबकि उम्मीद थी की मनीष पांडये आज के मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा बनेंगे। जब मनीष पांडेय को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला तब कई लोगों को ये बात हज़म नहीं हुई। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाये। पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने भी मनीष पांडेय को प्लेइंग XI में शामिल नहीं करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा अगर आप इस बल्लेबाज को मौका नहीं दे सकते तो फिर उसके क्या बेंच को गरम करने के लिए रखा है।

#INDvsAUS #ManishPandey #DoddaGanesh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS