Shreyas Iyer sees Australia's short-ball strategy against him as an opportunity to score runs. In the first two ODIs, Iyer has walked in against fast bowlers who have, on both occasions, bowled to him with a short leg and leg gully catching and a clear plan to bowl rising deliveries at his body.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनैशनल मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 302 रन बनाये। इस मैच में एक बार फिर युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का बॉल खामोश रहा, और वो मात्र 19 रन बनाकर एडम जेम्पा का शिकार हो गए।
#INDvsAUS #ShreyasIyer #ViratKohli