Virat Kohli is currently leading Team India, although aged 31, he won’t get any younger, so the BCCI is starting to keep one eye on the future. Due to this, young players are nowadays being appointed as the skipper of India ‘A’ to prepare them for the upcoming challenges. Shreyas Iyer was previously leading the Indian reserves before he was promoted to the senior team. Shreyas Iyer, currently leading Delhi capitals in IPL 2020.
टीम इंडिया में कप्तान की वैकेंसी है क्या? फिलहाल तो नहीं. पर आने वाले समय में हो जाएगा. विराट कोहली की गद्दी को संभालने के लिए कोई तो होना चाहिए. बिलकुल कोहली जैसा. कोहली की तरह बॉडी, कोहली की तरह फिटनेस, कोहली की तरह टेम्परामेंट, रन बनाने की भूख और परिस्थितियों के अनुसार गेम को चलाना. इतनी खूबी कहाँ मिलेगी? खोजना मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं. और ऐसा लगता है कि ये खोज भी अब पूरी हो चुकी है. फैन्स भी मान चुके हैं कि श्रेयस अय्यर विराट कोहली के बाद टीम इंडिया का कप्तान बन सकते हैं. इस खिलाड़ी में कोहली की तरह खूबियाँ हैं और अग्रेशन तो बल्लेबाजी में दिखती ही हैं. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अय्यर ये काम कर सकते हैं.
#ViratKohli #ShreyasIyer #IPL2020