भाजपा षड्यंत्र कर चुनाव कब्जाने में लगी है: एमएलसी शशांक यादव

Bulletin 2020-12-01

Views 7

लखीमपुर खीरी: मितौली में बने बूथ पर एमएलसी शशांक यादव ने पहुँच कर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा-कि मुझे लग रहा है भारतीय जनता पार्टी ने पूरा एक षड्यंत्र के तहत चुनाव को कब्जा करने की नीयत बनाई है जो आरओ के पास वोटर लिस्ट है जो प्रत्याशी के पास लिस्ट मिली है उनमे क्रमांक में अंतर है कोई बाहर हेल्प करने वाला ऐसा नही है की सूची के नाम मिल सके सूची लेकर आदमी भटक रहा है।प्रशासन ने जो सूची रखवाई उसको भी असमाजिक तत्व निकलवा कर बाहर कर रहे है दो जगह में फूलबेहड़ में भाजपा के विधायक का बार बार बूथ के अंदर जाने पर कंप्लेंट की गई।यहाँ पर निर्दलीय प्रत्याशी की प्रशासन से झाय झाय हो रही है।जिस रूप में भाजपा के नेता लगातार दवाब बनाने का प्रयास कर रहे उससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS