मंदसौर के सुवासरा थाना क्षेत्र के बदन जी के खेड़ा गांव में एक दलित की बारात निकल रही थी। जैसे ही बारात दबंगों के घर के सामने पहुंची तो दबंगों ने बारात को रुकवा दिया और दूल्हे को भी घोड़ी से उतार दिया। इस बात पर विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया।