अयोध्या: जिले में थाना मवई पुलिस ने लोगों से अवैध धन वसूली का आरोपी फर्जी दरोगा बने संदीप सिंह को किया गिरफ्तार। आरोपी संदीप सिंह के पास से एक अदद वर्दी,फ्लैप बाजू कलर मोनोग्राम,सीटी डोरी, बेल्ट,कैप व एक फर्जी परिचय पत्र भी बरामद। थाना मवई की पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर किया गिरफ्तार।आरोपी संदीप सिंह थाना कुमारगंज के माँझगांव का निवासी बताया जा रहा है। सीओ धर्मेन्द्र यादव ने मामले की दिया जानकारी।