लखीमपुर खीरी ब्लाक बिजुआ के ग्राम दरियाबाद में निश्चल प्रहरी एसोसिएशन की जिला कमेटी बैठक की गई। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं पूजा का कार्य सक्षम रूप से किया गया। इस बैठक में आए हुए सभी लोगों ने एक दूसरे का माल्यार्पण किया। जिसमें बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा समाज तथा राजनीति के बारे में लोगों को जागरूक करना एवं उन्हें सही मार्गदर्शन दिखाना रहा मीटिंग अतिथि गण निश्चल प्रहरी एसोसिएशन ग्रुप के चेयरमैन शिवा राठौर अधिवक्ता श्री गोविंद राठौर व अध्यापक अशोक राठौर ने मीटिंग में समाज राजनीति व शिक्षा पर उच्च विचारों को बता कर जनता को नया मार्गदर्शन दिया तथा हर व्यक्ति को कामयाबी की सीढ़ी तक पहुंचाने के भी विचार प्रकट किए शिवा राठौर जी के द्वारा शिक्षा एवं राजनीति पर एक उच्चतम विशेष बातों को ध्यान में रखते हुए समाज को जागरूक किया तथा शिव गोविंद राठौर अधिवक्ता के द्वारा व्यक्ति को समाज में रहने व उठने बैठने के तौर तरीके व सामाजिक बैठक के बारे में बताया।