लखीमपुर खीरी- बरवर कस्बे के एक सपा कार्यकर्ता के आवास पर एक बैठक हुई। ये बैठक स्नातक चुनाव सम्बंधित थी। लेकिन बरवर के कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी बाहबाही लुटने के खातिर स्नातक मतदाताओ को ना बुलाकर आम पब्लिक को इकट्ठा कर दिया और प्रत्याशी को पब्लिक दिखाकर गुमराह कर दिया। आपको बताते चले की बरवर नगर क्षेत्र में लगभग तीन सौ स्नातक मतदाता है। लेकिन आज हुई बैठक में मात्र आठ से दस ही स्नातक मतदाताओ के चेहरे बैठक में देखने को मिले स्नातक मतदाताओ में काफी रोष व्यक्त है, कुछ स्नातक मतदाताओ की माने तो कुछ का कहना है ये बैठक स्नातक चुनाव सम्बंधित थी लेकिन बरवर की इस बैठक में सपा प्रत्याशी से स्नातक मतदाताओ को ना मिलने पर बरवर नगर में काफी चर्चा है और तरह तरह का जिक्र हो रहा है और कुछ मतदाताओ का कहना है हम पढे लिखे ग्रेजुएट मतदाता है, किसी के भी बहकावे में नहीं आयेगे जो प्रत्याशी हम से मिलेगा वोट उसीको देगे।