लखीमपुर खीरी- आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार ने संपूर्णानगर पुलिस टीम के साथ विभिन्न गांवों में संयुक्त दबिश दी। दबिश के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों व घरों की नियमानुसार सघन तलाश ली गई। तलाशी के दौरान लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब व लगभग 20 हजार कुंतल लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस दौरान तीन आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो को जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि पूरे जिले में आबकारी महकमे की टीमों को अलर्ट करते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना एवं उपलब्ध फीडबैक के आधार पर अवैध शराब के अड्डों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश एवं तय रणनीति के मुताबिक कच्ची शराब को जिले से समूल नष्ट करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।