अंबेडकर नगर के ग्राम सभा जैनुद्दीन पुर में आज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष मान्य श्री कपिल देव वर्मा जी द्वारा किया गया। बहुत जोरदार तरीके से सैकड़ों मोटरसाइकिल माननीय श्री कपिल देव वर्मा जी के स्वागत में लिए हंसवर पहुंची युवाओं दिल की धड़कन कपिल देव वर्मा जी नारे से गूंजता हुआ ऐसा लग रहा था कि जैसे युवाओं के मसीहा हंसवर की सर जमी पर कदम रखें युवाओं का जोश और खरोश देखने को मिला चाहने वालों की गिनती करना मुश्किल है।