Sebi has barred NDTV promoters Prannoy Roy and Radhika Roy from the securities market for two years and also directed them to disgorge illegal gains of over Rs 16.97 crore for indulging in insider trading more than 12 years ago, while the company denied the charges saying it will immediately appeal against the ruling.
सेबी ने एनडीटीवी के प्रवर्तकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय पर दो साल के लिए प्रतिभूति बाजार में कारोबार की रोक लगा दी है। ये कार्रवाई भेदिया कारोबार में संलिप्तता के चलते की गयी है। सेबी ने दोनों को 12 साल पहले की भेदिया कारोबार गतिविधियों से अवैध तरीके से कमाये गये 16.97 करोड़ रुपये लौटाने को भी कहा है। नियामक ने इनके अलावा एक से दो साल की अवधि के लिये सात अन्य व्यक्तियों एवं निकायों पर भी पाबंदी लगा दी है।
#SEBI #PrannoyRoy #OneindiaHindi