BJP has announced Sushil Modi as its candidate for the by-election to be held in a Rajya Sabha seat in Bihar. This seat is vacant after the demise of LJP founder Ram Vilas Paswan. LJP contested alone in the recently held Bihar assembly elections. After which BJP has decided to claim this seat. Earlier, Ram Vilas Paswan was sent by the BJP to Rajya Sabha from this seat.
बिहार की एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सुशील मोदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ये सीट एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवानके निधन से खाली हुई है। हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा था. जिसके बाद बीजेपी ने इस सीट पर अपना दावा करने का फैसला लिया है. इससे पहले रामविलास पासवान को बीजेपी ने इस सीट से राज्यसभा भेजा था.
#ChiragPaswan #SushilModi #RajyaSabhaByElection