The stir has intensified in the assembly elections in Bihar 2020. Political parties have started preparations. Meanwhile, Union Minister and Lok Janshakti Party leader Ram Vilas Paswan has said that his health is not good. In such a situation, Chirag Paswan will take all decisions regarding the party. He is with them.
बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने कहा है उनकी तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में पार्टी को लेकर सभी फैसले चिराग पासवान लेंगे. वो उनके साथ हैं.
#RamvilasPaswan #BiharAssemblyElections2020 #LJP