किसानों को आंदोलन की आग में किसने झोंका, इस सवाल पर भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष कृष्णवीर चौधरी ने कहा, 92% आढ़ती किसानो के अनाजों की खरीदारी करते हैं. ये आढ़ती किसानों का जमकर शोषण कर रहे हैं. ये नई बात नहीं है. ये पूरा आंदोलन पंजाब की सरकार और वहां के आढ़तियों द्वारा खड़ा किया गया है. अगर किसी भी चीज के चार खरीदार होंगे तो बेचने वालों को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद रहती है.#किसानों_को_किसने_भड़काया #DeshKiBahas