अब विधानसभा का सत्र 27 सितंबर को बुलाया जाएगा। आज चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग में फैसला लिया गया। आम आदमी पार्टी सरकार आज का सेशन रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी । इससे पहले राजपाल ने अपनी स्वीकृति वापिस लेते हुए कहा कि नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नही कि विश्वास प्रस्ताव पर विधान सभा का विशेष सत्र हो। सीएम मान ने कहा ऑपरेशन लोटस को लेकर कांग्रेस और अकाली दल साथ खड़ा नज़र आया। वहीं, राज्यपाल के फैसले के खिलाफ आप विधायकों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। राजभवन जाने वालों को पुलिस ने रोका, बैरिकेड्स और वाटर कैनन लगाए गये हैं।