India vs Australia 1st ODI : Australia thrashes India by 66 runs, Smith-Finch Shines|वनइंडिया हिंदी

Views 246

In the first of the three-match One Day International (ODI) series, Australia defeated India by 66 runs at the Sydney Cricket Ground on Friday to take a 1-0 lead in the three-game series. Though there was a rearguard action from Hardik Pandya, who got his highest ODI score (90 off 76 balls) and added 128 runs for the fifth wicket with opener Shikhar Dhawan (74 off 86), Australia's total of 374 for six wickets in 50 overs, their highest against India in one-dayers, proved too daunting. India finished at 308 for eight wickets in 50 overs. India lost their first three wickets inside the first 10 overs to lose momentum.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से हरा दिया है. भारत को तीन मैचों की वनडे सीरिज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. और ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत के हीरो आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा रहे. सबने बराबर का योगदान दिया. आरोन फिंच और स्मिथ ने जहाँ शतक लगाया. वहीँ, पर एडम जाम्पा ने चार विकेट झटके और जोश हेजलवुड ने तीन विकेट अपने नाम किये. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरिज में 1-0 की बढत बना ली है. और अगला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाएगा. 66 गेंद पर 105 रन की तेज तर्रार पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी.

#SteveSmith #Australia #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS