Western Railway has given directions to travel in the local trains of Maharashtra capital Mumbai. Western Railway has said that only women will travel in local trains during the allotted time in Mumbai metropolitan area. Local train has been banned in railway for children's travel.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने दिशा-निर्देश दिए हैं। पश्चिम रेलवे ने कहा है कि मुंबई महानगर क्षेत्र में आवंटित समय के दौरान लोकल ट्रेनों में यात्रा सिर्फ महिलाएं ही करेंगी। बच्चों की यात्रा पर लोकल ट्रेन में रेलवे में बैन लगा दिया है।
#Railway #MumabaiLocalTrain #ChildrenNotAllowed