Scores of agitated students demanding jobs in railways on Tuesday blocked rail traffic, including suburban services between Matunga and Dadar stations, causing difficulties to lakhs of commuters, a Central Railway official said.
रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे छात्रों ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों पर कब्जा जमा कर लिया जिससे यात्री बुरी तरह परेशान हो गए. छात्र रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने छात्रों को पटरी से हटाने के लिए लाठी चार्ज किया है.