Indian economy has shown stronger than expected pickup in recovery, said Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das on Thursday, adding that there is a need to be watchful of demand sustainability after the end of festivities.
कोविड-19 महामारी के चलते बेपटरी हुई भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए जो सरकार की तरफ से प्रयास किए गए उसके बाद अर्थव्यवस्था ने जोरदार रफ्तार पकड़ी है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने जिस तरह की रफ्तार दिखाई है वह उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर है.
#RBI #ShaktikantaDas #OneindiaHindi