The Reserve Bank of India's monetary policy review meeting is over. This meeting lasted for three days. But people expected it. Water fell on him again. No decision has been taken in this meeting regarding the repo rate. The change in repo rate means that you will not get new relief on EMI or loan interest rates. Reserve Bank Governor Shaktikanta Das informed about the results of the meeting. He said that it has been decided to keep the repo rate at 4 percent.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक खत्म हो गई है. तीन दिन तक ये बैठक चली. लेकिन लोगों को जिसकी उम्मीद थी. उस पर पानी फिर गया. इस बैठक में रेपो रेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. रेपो रेट में बदलाव नहीं होने का मतलब ये हुआ कि आपको EMI या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिलेगी. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के नतीजों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है
#RBIGovernor #ShaktikantaDas #oneindiahindi