RBI Repo Rate: महीने भर में EMI पर दूसरे झटके वाली खबर, रेपो रेट 0.50% बढ़ा, जानिए जेब कितनी कटेगी

Jansatta 2022-06-08

Views 105

RBI Repo Rate Increased : मुद्रास्फीति (Inflation) में कमी के कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं.... ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने आज बुधवार को फिर से नीतिगत दरों (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की है... गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor shaktikanta das) पहले ही इसके संकेत दे चुके थे... पिछले ही महीने रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और अब इस महीने फिर से 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है.... अब रेपो रेट की नई दर 4.90 फीसदी हो गई है... इस बढ़ोतरी के चलते फिर से आपकी ईएमआई महंगी हो जाएगी..... ऐसे में आपको ये समझना जरूरी है कि ऐसा होता है तो आप पर ईएमआई का बोझ कितना (How much your emi will increase) बढ़ेगा...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS