शामली। थाना क्षेत्र के गांव डांगरोल के दर्जनों किसानों को पुलिस ने दिल्ली जाने से पूर्व ही उनके आवास पर नजर बंद कर दिया है। पुलिस किसान नेताओं की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। गुरुवार को गांव डांगरोल के किसान नेता राजन जावला सहित दर्जनों किसान दिल्ली में होने वाले आंदोलन में भाग लेने के लिए जा रहे थे जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने सभी किसानों को बुढ़ाना मार्ग से हिरासत में लेकर वापस उनके गांव पहुंची और सभी किसानों को उनके आवास में नजरबंद कर दिया। पुलिस ने किसानों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। पुलिस किसान आंदोलन को लेकर पूरी तरह से सतर्क है तथा किसान नेताओं की गतिविधियों को लेकर नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान सुधीर, मास्टर बलवीर सिह, रोहताश, सुरेश, सुशील, रवि, चंदरहास, सहेन्दर, सोहनवीर आदि मौजूद रहे।