The Argentine soccer great, Diego Maradona passed away at the age of 60 on November 25 after suffering a cardiac arrest. Maradona was among the best players ever and who led his country to the 1986 World Cup title.
बुधवार का दिन दुनिया भर के खेल प्रेमियों,खासतौर से फुटबॉल प्रेमियों के लिए काफी बुरा रहा। क्युकी अपने ज़माने के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर, Hand of God नाम से मशहूर डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। माराडोना लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर इस महान फुटबॉलर को श्रृद्धांजलि दी जा रही है। साथ ही अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है।
#DiegoMaradona #Maradona #GOAT