FIFA World Cup 2018 : Diego Maradona fell ill after Argentina victory|वनइंडिया हिंदी

Views 65

Legendary footballer Diego maradona fell ill after Argentina victory over Nigeria team. Diego maradona was seen very happy after messi scored goal in Fifa world cup 2018. However, maradona's PR has said that the legend is will now. Argentina has qualified for the knockout stage where they will face France.


वर्ल्ड कप के शुरूआत में अर्जेंटीना और लियोनल मेसी के प्रदर्शन से एक तरफ जहां फैंस उदास तो थे ही लेकिन अर्जेंटीना के पहले मैच में स्टेडियम में बैठ कर सिगार पीने वाले अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी काफी धक्का लगा था. लेकिन कल के मैच में अर्जेंटीना के लिए सबुकछ पलट गया. नाइजीरिया के विरूद्द खेलते हुए उस पल का इंतजार आखिरकार फैंस के लिए खत्म हो गया जब लियोनल मेसी ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला गोल ठोका. र्जेंटीना की जीत से जहां पूरी स्टेडियम झूमने लगा था कि तो वहीं मैच देख रहे अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना भी स्टेडियम में मौजूद थे. माराडोना सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम के लग्जरी बॉक्स में बैठकर इस हाई वोल्टेज मुकाबले का लुत्फ उठा रहे थे. वो अर्जेंटीना की जीत से इतने उत्साहित हो गए कि बीमार पड़ गए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS