शामली के कांधला क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित गांव नानू पुरी के निकट कार को ओवरटेक करते समय कार की टक्कर अज्ञात वाहन से हो गई, जिसमें सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया| जबकि दूसरा साथी बाल-बाल बच गया| सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बुधवार देर रात पंजाब निवासी रवि अपने साथी कमलजीत के साथ कार में सवार होकर दिल्ली रोड से होते हुए बागपत शादी समारोह में जा रहा था। जैसे ही कार सवार क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित गांव नानू पुरी के निकट पहुंचा तो कार ओवर स्पीड के चलते ओवरटेक करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। कार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क पर पलट गई जिसमें कार में सवार कमलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि साथी रवि भी बाल-बाल बच गया। घायलों की चीख-पुकार सुन राहगीरों सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।