Pakistan is not deterred by its antics. Sometimes he tries to infiltrate terrorists and sometimes smuggles drugs. For this, they sometimes resort to LOC and sometimes make a failed attempt through water. In this episode, the Indian Coast Guard has recovered 100 kg of heroinfrom a Sri Lankan boat.
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी वो आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करता है तो कभी ड्रग्स तस्करी की। इसके लिए वे कभी एलओसी का सहारा लेते हैं तो कभी पानी के रास्ते एक असफल प्रयास करते हैं। इसी कड़ी में भारतीय कोस्ट गार्ड ने श्रीलंका की नाव से 100 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
#IndiaCoastGuard #Pakistan