Junaid Khan and Hasan Ali took 3 wickets each as Pakistan restricted Sri Lanka to 236 all out in 49.2 overs in their final group game of ICC Champions Trophy. Opener Niroshan Dickwella was the top scorer for Sri Lanka with 73. The next best came from captain Angelo Mathews with 39. All 10 wickets were taken by pacemen.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज बड़ा मुकाबला, दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए झोंकेंगी अपनी ताकत, हारने वाली टीम को जाना पड़ेगा घर। दोनों ही टीमों ने अभी तक खेले गए दो मैचों में से एक में जीत तो एक में हार मिली है, ऐसे में दोनों ही टीमों के पास अंक तालिका में दो अंक है, लिहाजा जो भी टीम आज जीत दर्ज करेगी वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी।