ग्वालियर। महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने दिया इस्तीफा। सीएम से मिलकर दिया इस्तीफा, दो मंत्री पहले ही दे चुके है इस्तीफा। ग्वालियर अंचल में तीन मंत्रियों को करना पड़ा था हार का सामना। इमरती देवी ने कहा- मुख्यमंत्री इस्तीफा मंजूर जब मंजूर करें तब करें। डबरा विधानसभा से चुनाव हार चुकी है मंत्री इमरती देवी।