27 नवंबर से पहला वनडे खेला जाएगा तो बात वनडे के कुछ रिकॉर्ड की करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के कई सारे दिग्गजों ने वनडे क्रिकेट खेली है लेकिन हैरानी की बात ये है आज तक कोई भी बल्लेबाज वनडे में एक हजार रन नहीं बना पाया है. टीम इंडिया में आप महान सचिन तेंदुलकर या फिर रन मनीश विराट कोहली की बात करें तो भी 1000 के आकंड़े के करीब नहीं है.
#IndVsAus #ViratKohli #SachinTendulkar