Bharti Singh Arrested: कॉमेडियन भारती सिंह ( Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाछिया (Harsh Limbachiya) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रविवार सुबह हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जांच एजेंसी ने शनिवार सुबह भारती और उनके पति हर्ष (Harsh Limbachiya) के घर और दफ्तर पर ड्रग्स मामले में छापेमारी (Raid) की थी, जिसके बाद दोनों को एनसीबी दफ्तर (NCB Office) पूछताछ के लिए बुलाया था। एनसीबी ने भारती सिंह के घर से गांजा (Cannabis) भी बरामद किया था। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने छापेमारी के बाद बताया कि यह तलाशी बॉलीवुड (Bollywood) जगत में ड्रग्स (Drugs) के कथित उपयोग की एनसीबी द्वारा की जा रही जांच के तहत ली गई।
#BhartiSingh #BollywoodDrugs #NCB