In the drugs case, NCB has also arrested her husband Harsh Limbachiya after comedian Bharti Singh. Bharti Singh's husband Harsh was interrogated at the NCB zonal office throughout the night, after which NCB arrested Harsha late night, the confirmation has been confirmed by NCB's zonal director Sameer Wankhede. Red was killed at Bharti and Harsha's house on Saturday, in which was recovered from their house.
ड्रग्स केस में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिम्बचिया को भी गिरफ्तार कर लिया है. भारती सिंह के पति हर्ष से NCB जोनल ऑफिस में पूरी रात पूछताछ की गई.जिसके बाद एनसीबी ने देर रात हर्ष को गिरफ्तार कर लिया,इस बात की पुष्टि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की है. भारती और हर्ष के घर पर शनिवार को रेड मारी गयी थी, जिसमें उनके घर से गांजा बरामद हुआ था.
#BhartiSinghArrest #NCB #DrugsCase