लखीमपुर खीरी। कार के सामने अचानक आया बाघ, रोड पर बाघ चलते देख आवागमन रुका। बाघ देख दोनो तरफ राहगीर सहम गए, काफी देर तक आवागमन बन्द रहा। पूजा कर वापस घर जा रहा था कार सवार परिवार, रोड पर बाघ देखे जाने के बाद पेट्रोलिंग बढ़ाई गई, दुधवा के कुकरा भीरा रोड पर दिखा बाघ।