Board of Control for Cricket in India on Saturday issued an official statement after Indian cricket team fast bowler Mohammed Siraj’s father, Mohammed Ghouse, passed away on Friday at the age of 53. The BCCI informed that Siraj was offered the option of flying back for his father’s last rites, but the fast bowler opted to stay back.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया। सिराज अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और इस युवा गेंदबाज ने टीम के साथ ही रहने का फैसला किया है। बीसीसीआइ ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने त्रासदी की इस घड़ी में जीवटता और मजबूत मानसिकता दिखाने के लिए हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज की सराहना की.
#BCCI #MohammedSiraj #SouravGanguly