India vs Australia 3rd ODI: Rohit Sharma four runs away from surpassing Sourav Ganguly | वनइंडिया

Views 24

India vs Australia 3rd ODI: Rohit Sharma four runs away from surpassing Sourav Ganguly. Rohit Sharma looked in brilliant touch during the second ODI encounter between India and Australia in Rajkot and considering how he started the innings, it looked like the right-hander was en route to a big score. However, he was undone by a delivery from Adam Zampa as he returned to the pavilion after scoring 42 and as a result he fell four runs short of achieving a major milestone. However, Rohit will have a chance to become the third fastest batsman to reach 9000 ODI runs when he takes the field during the series decider in Bangalore on Sunday.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे...लग रहा था कि वो बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे हैं...लेकिन एडम जाम्पा की एक गेंद ने उन्हें पवेलियन भेज दिया...रोहित 42 रन बनाकर आउट हो गए...और रोहित शर्मा 9000 वनडे रन पूरे करने से महज 4 रन दूर रह गए...रविवार (19 जनवरी) को तीसरे और निर्णायक मैच में उनके पास ये मौका होगा...भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा...यदि रोहित शर्मा रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में 4 रन बना लेते हैं तो वो सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को 9000 वनडे रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे...रोहित ने 216 पारियों में 8996 वनडे रन बनाए हैं...

#RohitSharma #INDvsAUS3rdODI #SouravGanguly #SachinTendulkar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS