लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नए पुलिस कमिश्नर के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। कमिश्नर खुद थानों का निरीक्षण कर हालातों का जायजा ले रहे हैं। वहीं कमिश्नरेट पुलिस भी अपराधियों की धरपकड़ करने में तेजी के साथ जुटी हुई है। ताजा मामला गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चोरों के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 72500 रुपये नगद, 320 विदेशी मुद्रा और करीब 2 लाख रुपये के आभूषण में एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का लॉकेट, एक सोने की अंगूठी, दो कान की बाली, एक का नाक की कील, 14 जोड़ी चांदी की पायल, 20 जोड़ी चांदी के बिछिया, तीन चांदी के हाथ का जब्बा और तीन चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।