With the 13th edition of the Indian Premier League concluded, Team India will now focus on their tour of Australia which begins on November 27 in Sydney where the two rival sides will play their first ODI. IPL winner Rohit Sharma, however, will be absent for the white ball series due to injury. Glenn Maxwell feels that is a big "positive" for Australia but he has also named an "extraordinary" player who can fill in the void. Rahul will be Virat Kohli's deputy in the white-ball leg since regular vice-captain Rohit is recuperating from a hamstring injury sustained during IPL.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया है कि किस भारतीय खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलियाई टीम खौफ खाती है. ग्लेन मैक्सवेल ने इस दौरान विराट कोहली का नाम नहीं लिया है. बल्कि उन्होंने रोहित शर्मा को चुना है. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं. जिनसे ऑस्ट्रेलियाई टीम डरती है. क्योंकि उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है. और खूब रन भी बनाते हैं. साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने माना है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया को बहुत फायदा होने वाला है. हालांकि, केएल राहुल जरुर ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मैक्सवेल ने रोहित के बारे में कहा, “वो क्लास बल्लेबाज हैं.
#RohitSharma #ViratKohli #GlennMaxwell