लखीमपुर खीरी: स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मितौली ब्लाक परिसर में भी मतदान के लिए एक बूथ बनाया गया है। गुरुवार को एसडीएम व बीडीओ ने बूथ का निरीक्षण कर मातहतों को दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बिजली, पानी, खिड़की, दरवाजे आदि सब दुरुस्त रखने को कहा है। एसडीएम के निर्देश पर बीडीओ ने मातहतों से जल्द ही काम पूरा करने को कहा है।