देश की सड़कों पर दोबारा दौड़ती जावा बाइक का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. जावा मोटरसाइकिल (Jawa Motorcycle) ने एक साल में भारत में अब तक 50,000 से ज्यादा मोटरसाइकिल की सेल की है. कंपनी भारत में 3 मोटरसाइकिल उतार चुकी है. ये बाइक भारत में काफी पॉपुलर हो गई है.
#JawaMotorcycle #Motorcycle #JawaIndia