The sacked BSF jawan Tej Bahadur is again in the headlines. And this time the reason for the headlines is his petition filed in the Supreme Court. Tejbahadur challenged the Allahabad High Court's decision in the Supreme Court, rejecting his plea against the voting panel's decision to reject his nomination papers to contest against Prime Minister Narendra Modi from Varanasi constituency in the 2019 Lok Sabha.
बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर फिर सुर्खियों में है. और इस बार सुर्खियों की वजह है सुप्रीम कोर्ट में दाखिल उनकी याचिका. तेजबहादुर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसमें 2019 लोकसभा में वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के उनके नामांकन पत्र को खारिज करने के मतदान पैनल के फैसले के खिलाफ उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.
#SupremeCourt #TejBahadur #oneindiahindi