महिला दरोगा के समर्थन में इन मांगों के साथ उतरे अधिवक्ता

Patrika 2020-11-18

Views 2

महिला दरोगा के समर्थन में इन मांगों के साथ उतरे अधिवक्ता
#mhila daroga ke samartham ne #in mango ke sath #Advocates
कैराना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर सभी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तथा कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की। बाद में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया हैं, कि वर्तमान समय में कैराना थाना अध्यक्ष प्रेमवीर राणा द्वारा एक महिला सब इंस्पेक्टर अंजू के साथ उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया हैं। जिसमें थाना अध्यक्ष प्रेमवीर राणा थाने पर तैनात एक महिला के साथ अक्सर अभद्र व्यवहार करते हैं। गाली गलोज करते हैं। जिसमें महिला दरोगा द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया हैं। लेकिन बावजूद इसके महिला दरोगा की कोई सुनवाई नहीं की गई। जिससे थाना अध्यक्ष इतना अभद्र व्यवहार कर रहें हैं। वह महिला दरोगा कैराना नगर में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की इंचार्ज हैं। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि थाना अध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महिला दरोगा का अपमान किया गया हैं। जो अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ऐसा व्यवहार करता हैं। ऐसा अधिकारी अपने क्षेत्र में क्या शांति व्यवस्था बनाने में सक्षम हैं। जो व्यक्ति महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्ति को ऐसे पद पर बने रहने का अधिकार नही हैं। अधिवक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कराने की मांग की तथा मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS