sawaimadhopur...मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, निकाला जुलूस

Patrika 2024-09-24

Views 10

सवाईमाधोपुर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से ज्वलन्त जन समस्याओ को लेकर मंगलवार को हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला कलक्टर को जन समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले कार्यकर्ता मानटाउन स्थित महावीर पार्क पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में बजरिया से नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष गिर्राजसिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा के शासन में जनता त्रस्त है। जनता अपनी जायज मांगो के लिए दर-दर भटक रही है उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। कांग्रेस शासन में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाती थी। भाजपा की सरकार से बिजली के बिल के साथ लूट का बिल लाद के संलग्न कर भेजा जा रहा है। अभी भारी बारिश से किसानो की सारी फसल चौपट हो गई है। इसकी गिरदावरी की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सडक़ें जगह-जगह से टूटकर गड््ढों में तब्दील हो गई है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। शहरी क्षेत्र में नालियो की सफई का बजट कागजों मे सिमट गया है। नालिया गन्दगी से भरी पड़ी है। भाजपा राज में नगर परिषद सवाईमाधोपुर दिवालियां के कगार पर है। गत 8 महीनो से पार्षदो को उनका वेतन भत्ता नहीं मिल रहा है। भाजपा शासन में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। चोरियों की घटनाएं बढ़ रही है। बंदरों व आवारा पशुओं से जनता परेशान है। इस मौके पर महामंत्री हरिमोहन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्धमान, बौंली ब्लॉक अध्यक्ष गिरिराज मीणा, खंडार ब्लॉक अध्यक्ष युगराज चौधरी, चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष विमल चंद मीणा, नगर अध्यक्ष मोहन मंगल, उपजिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, पीसीसी सचिव बृजलाल मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवचरण बैरवा, उपसभापति अली मोहम्मद, जिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ कार्यकर्ता सोनिका शर्मा सहित कई मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS